सिकंदराबाद से चलकर दानापुर जा रही सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर गुरुवार की शाम चौसा स्टेशन पर दूसरी स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने पथराव कर दिया। इस घटना में दो कोच की कांच टूट गई, हालांकि किसी यात्री के जख्मी होने की सूचना नहीं है। इस मामले में कोई प्राथमिकी या गिरफ्तारी नहीं हुई है।
घटना गुरुवार शाम 6:46 बजे की है। तब लगभग सात घंटे विलंब से चल रही 07315 मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन को शाम 5:55 बजे रोककर पीछे से आ रही अन्य ट्रेनों को पास कराया जा रहा था। भीषण गर्मी के बीच स्पेशल
ट्रेन को रोककर एक के बाद एक कर दो ट्रेनों को पास कराए जाने से आक्रोशित यात्रियों ने पैनल रूम में हंगामा शुरू कर दिया। तभी तीसरी ट्रेन सिकंदराबाद के पास होने की सूचना आते ही स्पेशल ट्रेन के यात्री ट्रैक पर आ गए और जैसे ही सिकंदराबाद एक्सप्रेस गुजरने लगी कि पथराव कर दिया। आरपीएफ एसआइ दिनेश चौधरी ने बताया कि घटना में सिकंदराबाद एक्सप्रेस के बी-4 और बी-5 कोच की कांच को नुकसान पहुंचा है। कोई यात्री जख्मी नहीं हुआ है। पथराव की घटना के बाद सिकंदराबाद के पास होते ही स्पेशल ट्रेन को चौसा से रवाना कर दिया गया।