अलीपुरदुआर में  हाथी के तांडव से लोगों में दहशत 

अलीपुरदुआर : जिले के फालाकाटा में जंगली हाथी  के तांडव से लोगों में दहशत है. बताया गया है कि शुक्रवार की आधी रात को जंगली हाथी फालाकाटा शहर के वार्ड नंबर एक के आशुतोष पल्ली ,वार्ड नंबर दो के रवींद्र नगर साहपारा से होते हुए वार्ड नंबर 1 के चुआखोला और  तीन नंबर वार्ड के परांग से जोड़ा मिल इलाके में जमकर उत्पात मचाया। 

खबर मिलने के बाद रात में वन विभाग और फालाकाटा थाने की पुलिस पहुंची। हालांकि लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वार्ड नंबर एक में आलू के कुछ खेत और वार्ड नंबर दो में मकई के खेत क्षतिग्रस्त हो गए।

फालाकाटा रेलवे विभाग के अनुसार, यह बताया गया है कि हाथियों के रेलवे लाइन पार करने का खतरा है, यही वजह है कि ट्रेनें बहुत धीमी गति से चलाई जा रही हैं।

By Sonakshi Sarkar