आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए फैंस का इंतजार लंबा होने वाला है| फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने गंगूबाई काठियावाड़ी को थिएटर रिलीज के लिए रखा है| इसलए शूटिंग खत्म होने के बाद भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस, को थिएटर्स में इसकी रिलीज का इंतजार करना पड़ेगा|
स्पॉटबॉय ने इस प्रोजेक्ट के करीबी सूत्र के हवाले से लिखा- ‘संजय लीला भंसाली प्रोजेक्ट के एंड रिजल्ट से बेहद खुश हैं| उन्हें लगता है गंगूबाई काठियावाड़ी विजुअल और इमोशंस के आधार पर आज तक की उनकी सबसे बड़ी और बेस्ट फिल्म है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी कीमत पर रिलोकेट नहीं किया जा सकता है|’ सूत्र ने आगे पैन्डेमिक के एक्सटेंशन वाली स्थिति के सवाल पर कहा- ‘संजय लीला भंसाली इंतजार करेंगे, भले ही कितना भी समय क्यों ना लगे|’
फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है| आलया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम के साथ फोटोज शेयर कर यह जानकारी दी थी| उन्होंने लिखा था, ‘हमने गंगूबाई की शूटिंग 8 दिसंबर 2019 को शुरू की थी. और दो साल बाद हमने इसे पूरा कर लिया है| इस दौरान दो लॉकडाउन, दो तूफान, डायरेक्टर और एक्टर का कोविड पॉजिटिव होना, इन सबका हमने सामना किया. सेट पर जितनी मुश्किलें आईं, उनपर अलग से फिल्म बन सकती है|’
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं| फिल्म से उनके लुक ने जबरदस्त चर्चा बटोरी थी. इस फिल्म में आलिया के साथ शांतनु माहेश्वरी और अजय देवगन भी नजर आएंगे| फिल्म को लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन ऑफ मुंबई के एक चैप्टर के आधार पर बनाया गया है| अब इसके निर्देशन में संजय लीला भंसाली ने और गंगूबाई के किरदार में आलिया ने कितना न्याय किया है, यह देखना दिलचस्प होगा|