अफ़ग़ानिस्तान को हराकर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल के क़रीब

245

टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक और जीत के साथ सेमीफ़ाइनल के क़रीब पहुँच गई है. पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान को मात देकर विश्व कप में लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. अब पाकिस्तान का मुक़ाबला नामीबिया और स्कॉटलैंड से होना है, जो टूर्नामेंट की सबसे कम रैंक वाली टीमें हैं. शुक्रवार को हुआ पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान का मैच रोमांच से भरपूर रहा. पाकिस्तान ने इस मुक़ाबले में पाँच विकेट के नुक़सान पर 19 ओवर में 148 रनों का लक्ष्य पूरा कर लिया. इस जीत के नायकों में से एक रहे आसिफ़ अली, जिनके छक्कों ने जीत को पाकिस्तान के नाम कर दिया.

मैच में ऐसा मोड़ भी आया जब अफ़ग़ानिस्तान का पलड़ा भारी दिखने लगा था. पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 24 रनों की ज़रूरत थी.

लेकिन, तब आसिफ अली ने 19वें ओवर में चार छक्के जड़कर अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. उन्होंने पहली, तीसरी, पांचवीं और छठी गेदों पर छक्के मारकर एक ओवर में ही 24 रन बना लिए.

वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने अर्धशतक पूरा करते हुए 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

फ़िलहाल सेमीफ़ाइनल की रेस में ग्रुप दो में पाकिस्तान की टीम सबसे ऊपर है. इसी ग्रुप की न्यूज़ीलैंड और भारत की टीमों का मुक़ाबला 31 अक्टूबर को होना है.