चाय बागानों में महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम तथा सभी प्रकार की लैंगिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वूमेन सेफ्टी एक्सेलेरेटर फंड के तहत कोलकाता की एक स्वैच्छिक संस्था पिछले कई वर्षों से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग जिलों के विभिन्न चाय बागानों में लगातार काम कर रही है। इसी अभियान के अंतर्गत जलपाईगुड़ी जिले के लक्ष्मीपाड़ा, गांद्रापाड़ा, जिति, होप, डामडिम और बाटाबाड़ी चाय बागानों में महिलाओं एवं आम लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को केंद्र में रखकर नुक्कड़ नाटक “स्वास्थ्य, अधिकार और सम्मान” का मंचन किया गया।

इस नाटक का प्रदर्शन मुक्तांगन नाट्यगोष्ठी की कलाकारों ने किया। बागानों के लाइनों एवं श्रमिक मोहल्लों में इन नाटकों का आयोजन किया गया। आयोजकों का कहना है कि दृश्य माध्यम से संदेश देने पर लोगों के मन पर अधिक प्रभाव पड़ता है, जिससे आवश्यक जानकारी तेजी से फैलती है। बागान प्रबंधन के विभिन्न अधिकारीयों ने भी इस पहल की सराहना की।

महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को और अधिक व्यापक बनाने के लिए जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कालिम्पोंग जिलों के चाय बागानों में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन हेतु 16 दिवसीय अभियान’ चलाया जाएगा। इस अवधि में फुटबॉल टूर्नामेंट, नुक्कड़ नाटक, रैली, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, थीम आधारित डैंगलर से सजाए गए प्रचार वाहनों के दौरों समेत कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जानकारी आयोजक संस्था के प्रतिनिधियों ने दी।

By Sonakshi Sarkar