बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार की पहल पर आज 22 दिसंबर से और कल 23 दिसंबर तक दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देशभर में भाजपा के सांसदों द्वारा अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। इसी कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री एवं बालुरघाट के सांसद सुकांत मजूमदार के नेतृत्व में यह खेल आयोजन आज से शुरू हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन बालुरघाट टाउन क्लब मैदान में किया जा रहा है, जहां कुल पांच खेलों का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता में शतरंज, बैडमिंटन, फुटबॉल, खो-खो और योगासन शामिल हैं। सुकांत मजूमदार ने बताया कि उनकी लोकसभा क्षेत्र से करीब 600 खिलाड़ी इस सांसद खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार,
आज: खो-खो, बैडमिंटन और शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। कल: फुटबॉल और योगासन प्रतियोगिताएं होंगी। सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
