अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिले के दक्षिण मेंदाबारी ग्राम पंचायत अंतर्गत मेंदाबाड़ी में व्यापक स्तर पर अफीम की खेती हो रही है। सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी थाने की पुलिस सक्रिय हो गयी है। कई बीघे जमीन पर अफीम की खेती किये जाने की जानकारी मिलने के बाद कालचीनी थाने की पुलिस व्यापक स्तर पर कार्रवाई की है।
मंगलवार को पुलिस ने कलजानी नदी के किनारे स्थित इस गांव में 35 बीघे जमीन पर लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया। इस संदर्भ में मेंदाबारी ग्राम पंचायत सदस्य कृष्णा बसुमता ने कहा, पहले यह गांव बैंगन की खेती के लिए मशहूर है, आज मुझे पता चला कि यहां 35 बीघे जमीन पर अफीम की खेती होती है।
प्रशासन अपना काम करेगा, इस बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि हम सभी को कानून का पालन करना चाहिए और गांव में शांति बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। वहीं पुलिस द्वारा आज चलाये गये अभियान के संबंध में एक ग्रामीण प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, अफीम की खेती की गयी थी, आज पुलिस उस खेत में ट्रैक्टर चलाकर सब कुछ नष्ट कर रही है।