बानरहाट चाय बागान के १२६ सेक्शन में घास काटने के दौरान हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना बुधवार सुबह बानरहाट प्रखंड इलाके की है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है। इधर खबर मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लेने में जुट गया। कुछ देर बाद बानरहाट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत
