विश्व साइकिल दिवस पर आज कोलकाता के विभिन्न स्थानों में मैदान में साइकिल प्रेमियों की भीड़ देखी गयी । आज सुबह साइकिल प्रेमियों ने नई पीढ़ी को संदेश देने के लिए साइकिल से मैदान का चक्कर लगाया। उन्होंने विक्टोरिया नॉर्थ गेट से मैदान के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया।
साइकिल प्रेमियों के समूह में दो एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही देबाशीष विश्वास और मलय मुखर्जी शामिल थे। गौरतलब है तेज रफ़्तार वर्तमान युग में तनाव दूर करने के लिए साइकिल चलाते के सन्देश के साथ आज इन लोगों ने साइकिल चलाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही साइकिल प्रेमियों ने कोलकाता को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए साइकिल चलाने की अपील की गयी।
