दुर्गापूजा के मौके पर इस वर्ष नगर निगम की ओर से 14 अक्टूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन

40

दुर्गापूजा के मौके पर इस वर्ष नगर निगम की ओर से 14 अक्टूबर को पूजा कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष पूजा पर शांति व्यवस्था कायम रखने के – लिए प्रशासन अभी से ही सतर्कता बरत रहा है, तथा शहरवासियों से जागरूक होकर दुर्गा पूजा में भाग लेने की अपील की है। नगर निगम सूत्रों ने बताया कि 14 अक्टूबर को पूजा कार्निवल आयोजित किया जाएगा। गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी रंगा-रंगा झांकी निकाली जाएगी।

जिसमें बड़ी पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा शामिल होंगी। पूजा कार्निवल के आयोजन का मुख्य आकर्षण केंद्र एयर व्यू मोड़ होगा। इस बारे में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव का कहना है कि पूजा कार्निवल को लेकर सांस्कृतिक कमेटी की बैठक की जाएगी। रंगा-रंगा झांकी निकाली जाएगी। शांतिपूर्वक लोग पूजा का आनंद ले सकें, इसके लिए हर जरूरी कमद उठाए जाएंगे।

वहीं इस गत वर्ष कीतरह इस वर्ष भी पूजा आयोजकों से पूजा पंडालों के पास डेंगू से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर और बैनर लगाने की अपील की गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष पंडाल निर्माण से पहले पुलिस अधिकारी पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण करेंगे। मूर्ति कितनी फीट की होगी, पंडाल का साइज आदि की जानकारी पुलिस को देनी होगी।