तृणमूल माफिया के एक वर्ग के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का लगा आरोप

शनिवार को महा अष्टमी के अवसर पर सिलीगुड़ी के आमबारी में स्नान जुलूस का आयोजन किया गया| बासंती पूजा के आठवें दिन शहर से सटे आमबारी की करातोया नदी में कई वर्षों से श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं।

इस अवसर पर सिलीगुड़ी और जलपाईगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु एकत्रित हुए। स्नान यात्रा के अवसर पर कई दिनों तक मेले का आयोजन किया जाता है। इस दिन स्नान यात्रा के अवसर पर करातोया नदी से सटे क्षेत्र में मेले का आयोजन किया गया। इस मेले के अवसर पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस भी रात में स्पीडबोट पर कड़ी नजर रखने के लिए उतारी गई| गौरतलब है कि पिछले वर्षों में संक्रमण काल के कारण स्नान जुलूस और मेलों पर पाबंदी लगायी गयी थी, परन्तु इस वर्ष ख़ुशी और उल्लास के साथ मेले का आयोजन किया गया|

By Business Correspondent

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *