डीयर एलाउंस की मांग पर‌ शिक्षकों ने जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

285

काफी‌ दिनों से साक्षर भारत अभियान से जुड़े  शिक्षकों को डीयर एलाउंस नहीं मिल रहा है। अविलंब उनका भत्ता दिये जाने की मांग पर उन्होंने गुरुवार को जलपाईगुड़ी ‌जिला परिषद अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा।
पश्चिम बंगाल साक्षरता प्रेरक समिति की ओर से यह मांग की गई। संगठन के जलपाईगुड़ी सचिव विनय कृष्ण सेन बताया कि पिछले दो दशकों से अधिक समय से जलपाईगुड़ी के विभिन्न इलाकों में कुल 160 लोग बीमर एलाउंस पर काम कर‌ रहे हैं। उनका काम 15-45 वर्ष के निरक्षर लोगों साक्षर‌ करना है। हालांकि काफी समय से उनका डीयर‌ एलाउंस बंद है। उन्होंने तुरंत उस भत्ते को चालू करने की मांग की है।