सिलीगुडी:- लॉयंस क्लब सिलीगुड़ी तराई आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर ज़रूरत मंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए “तराई हाटे बाज़ार” का आयोजन शिवम् प्लेस, बर्दवान रोड, सिलीगुड़ी में आयोजित किया गया ।कार्यक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष लायन कमलेश गिलड़ा, सचिव संजय गिदड़ा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुरेश सिंहल, भाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर २ लायन सुरेश अग्रवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन निर्मल गिदड़ा, चेयरमैन लायन महेश कुमार के करकमलो द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक लायन सुजीत कुमार बिहानी ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा ६२१ ज़रूरतमंद परिवारों को कूपन का बूक दिया गया । एक कूपन से एक परिवार के दो सदस्य के आने का कूपन, ख़रीददारी करने के लिए ₹ १५०० का कूपन के साथ ४ हाई टी एवं २ खाने के कूपन दिया गया । इस कार्यक्रम के लिए ८ दुकानें लगाई गयी जिसमें साड़ी, मच्छरदानी, स्कूल बैग, जैकेट, स्टील के बर्तन, बाल्टी-मग, प्लास्टिक के डब्बे, रज़ाई, कंबल, तकिया, गदे, चदर, फूटबाल, बैडमिंटन एवं बल्ले रखे गये। ३ घंटे के अंदर सभी काउंटर के समान ख़ाली हो गए।लायन अरुण पेड़ीवाल ने बताया कि आये हुए सभी लोगों के लिए गोलगप्पा, घुघनी, भुट्टा, जलेबी, मोमो, झालमुडी, भूट्टा, हवा मिठाई के काउंटर लगाए गए ।लायन बिनोद जालान एवं लायन विश्वनाथ दास ने बताया कि आज यहाँ १००० लोगों को बिरयानी रायता खिलाया गया ।लायन कमल जी कुंडलिया जी ने बताया की लोगों के चेहरों पर जो मुस्कान एवं ख़ुशी थी उसको हम ज़ाहिर नहीं कर सकते । लोगों ने ख़ुशी होकर दुवाए एवं आशीर्वाद देते हुए कहा की भगवान इस कार्यक्रम के आयोजन करने वालों पर अपना आशीर्वाद एवं प्यार बनाए रखें एवं ये लोग अगले वर्ष इससे बड़ा मेला लगाए।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में लायंस क्लब ओफ सिलीगुड़ी तराइ एवं लायंस क्लब ओफ सिलीगुडी तराइ शक्ति के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई एवं साथ ही साथ लायन अनुज पोद्दार, लायन अजय देवड़ा, लायन अनिल गोयल का भरपूर सहयोग रहा। इसकी जानकारी लायन सुजीत कुमार बिहानी और लायन महेश कुमार ने दी है।
लायन सुजीत कुमार बिहानी
लायन महेश कुमार