कोविड अस्पताल से निकाले गए अस्थाई कर बैठे धरने पर

जलपाईगुड़ी विश्व बांग्ला कोविड अस्पताल के विभिन्न विभागों में करीब 15 अस्थाई कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग ने काम बंद करने का निर्देश दे दिया है। बताया गया है एक दिसम्बर से इनके लिए अस्पताल में कोई काम नहीं है। इस कारण अस्पताल के सामने काम पर फिर लौटने कि मांग पर उन्होंने धरना प्रदर्शन कर दिया। खबर लिखे जाने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी था।


इस बारे में अस्पताल के सुपर ने बताया कि 30 नवम्बर तक उनका काम था। यह स्वास्थ्य कार्यालय का निर्देश है। इससे अधिकारियों को अवगत कराया गया है। सफाई, डाटा आपरेटर, कोविड रोगियों को बाथरूम ले जाने और टेक्नीशियन सहित सभी काम बंद हो गये हैं। इधर अस्पताल में कोविड रोगियों की परिसेवा में बाधा न पहुंचे इसलिए धरने पर बैठे कर्मी ही काम चला रहे हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *