घर में घुसकर गाडी में तोड़फोड़ करने को रोकने की कोशिश में एक युवक ने बुजुर्ग महिला पर वजनदार वस्तु से प्रहार किया कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया ।उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज शहर के बंदरगाह क्षेत्र में इस घटना से हड़कंप मच गया . चित्रा चटर्जी नाम की इस बुजुर्ग महिला पर हमले के सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सकते में हैं। इधर घटना की खबर मिलते ही स्थानीय तृणमूल पार्षद पीड़िता के घर पहुंचकर उससे मुलाकात की। पीड़िता के बेटे मृत्युंजय चट्टोपाध्याय ने इस घटना को लेकर रायगंज थाने में रामू साहा समेत कई आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है|
घटना के बाद से आरोपी फरार है। रायगंज पुलिस ने आरोपी की तलाश के अलावा घटना की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रायगंज के पारंपरिक बंदरगाह आदि कालीबाड़ी के रामू साहा नाम के युवक ने दरवाजा वृद्ध महिला से खोलने की गुहार लगायी. घर की मालकिन अस्सी वर्षीय चित्रा चट्टोपाध्याय ने दरवाजा खोला तभी आरोपी घर में रखी कार में भारी हथियार से तोड़फोड़ शुरू कर दी । चित्रा देवी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उस लोहे की वस्तु से उनपर वार कर दिया । चित्रदेवी मौके पर गिर गई।
स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चित्रा देवी को रायगंज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद से रामू साहा और उनके परिवार के सदस्य फरार हैं। इस घटना के बाद स्थानीय तृणमूल पार्षद और जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष चैताली घोष साहा आईं और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी रहीं| रायगंज पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।