तेरापंथ महिला मंडल सिलीगुड़ी की टीम का शपथ ग्रहण समारोह सत्र (2023-25) तेरापंथ भवन में संपन्न हुआ

195

तेरापंथ महिला मंडल सिलीगुड़ी की टीम का सत्र 2023 25 का शपथ ग्रहण समारोह ( अभ्युदय ) जैन संस्कार विधि के द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि श्री प्रशांत कुमार जी मुनि श्री कुमुद कुमार जी के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मनीषा सुराणा ने नव मनोनीत अध्यक्ष संगीता घोसल को शपथ दिलाई एवं तत्पश्चात संगीता घोसल ने अपनी टीम को विधिवत शपथ दिलाई। टीम से संरक्षिका पूनम कोठारी निर्वतमान अध्यक्ष मनीषा सुराणा,मंजू बैद प्रथम उपाध्यक्ष, सुधा मालू द्वितीय उपाध्यक्ष, सुमन बैद मंत्री, विनीता आंचलिया कोषाध्यक्ष, समता पगारिया सह मंत्री प्रथम, सुनीता आंचलिया सह मंत्री द्वितीय, मधु नौलखा संगठन मंत्री प्रथम, जयश्री पुगलिया संगठन मंत्री द्वितीय, राजश्री कोठारी प्रचार प्रसार मंत्री प्रथम, पायल लुणावत प्रचार प्रसार मंत्री द्वितीय, शोभा बैद कन्या मंडल प्रभारी, जूली बोथरा सह प्रभारी एवं कन्यामंडल संयोजिका प्रिया डागा व सह संयोजिका तनुश्री सेठिया तथा कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण की नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि 37 वर्षों से महिला मंडल अपनी सेवाएं दे रही हैं इसके 500 से अधिक सदस्य हैं एवं इसका कार्यकाल 2 वर्ष का होता है उनकी संस्था पूरे वर्ष सेवा कार्य करती है। इसके अंतर्गत आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर कन्यासुरक्षा सर्कल कन्या सुरक्षा बेंचेज आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शामिल है।उन्होंने कहा कि उनकी टीम सभी के सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस अवसर पर महिला मंडल के पूर्व अध्यक्षों सहित सभा तेरापंथ युवक परिषद, अनुव्रत समिति, टीपीएफ तेरापंथ ट्रस्ट वर्धमान एजुकेशन ट्रस्ट सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में महिला मंडल के सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही जैन संस्कारक की भूमिका श्री नरेंद्र जी सिंघी एवं श्री दीपक महनोत ने कुशलतापूर्वक निभाई धन्यवाद ज्ञापन सुधा मालू ने व कार्यक्रम का कुशल संचालन राजश्री कोठारी ने किया ।