झारखंडवासियों को अब पर्व-त्योहारों पर बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी। झारखंड हाईकोर्ट के दिए गए आदेश के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी पर्व, जुलूस या शोभायात्रा के दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी। JBVNL ने इसके लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसमें शोभायात्रा आयोजकों और श्रद्धालुओं के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
क्या है मुख्य दिशा-निर्देश शोभायात्रा में झंडे और साउंड सिस्टम (डीजे) की अधिकतम ऊंचाई 4 मीटर (13 फीट) तय की गई है। बसों या अन्य बड़े वाहनों की छत पर कोई व्यक्ति नहीं बैठेगा और ऊंचा झंडा नहीं लगाया जाएगा।बिजली तारों के पास झंडा खड़ा करने से पहले सावधानी बरती जाए। समिति द्वारा पर्याप्त संख्या में वॉलेंटियर्स की तैनाती अनिवार्य होगी।
श्रद्धालु बिजली के उपकरणों या तारों को न छुएं। बिजली विभाग की तैयारियां 24×7 विद्युत नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। शोभायात्रा मार्ग पर विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर आदि की मेंटेनेंस कराई जाएगी। बड़े ट्रांसफार्मरों के पास डेंजर बोर्ड और बेरिकेड लगाए जाएंगे। भारी और ऊंची गाड़ियों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
