शहर में खुला नोवल्टी कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी एवं डेंटिस्ट्री क्लिनिक

145

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी शहर के निकट माटीगाड़ा में नोवल्टी कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी एवं डेंटिस्ट्री क्लीनिक का उद्घाटन हुआ। यहां कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी समस्या की अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय चिकित्सा की जाएगी । पूरे उत्तर बंगाल में यह अपने आप में पहला क्लीनिक है जहां इस प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इस इस क्लीनिक की निदेशक डॉ. शमिता दास घोष ने कहा की कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट की चिकित्सा अपने आप में अनोखी है। डॉक्टर शमिता स्वयं कंसलटेंट आब्सटेस्ट्रियन कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट गायने एंडोस्कोपिस्ट फिजिशियन हैं। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा की आवश्यकता महिलाओं को प्रसव के बाद पड़ती है। गर्भावस्था के दौरान त्वचा पर स्ट्रेच मार्क और अन्य कॉस्मेटिक समस्याओं को दूर करने के लिए कॉस्मेटिक चिकित्सा करनी पड़ती है। यहां डॉक्टर के परामर्श के साथ सर्जरी, जांच एवं फार्मेसी की सुविधा है । इस क्लीनिक में न केवल कॉस्मेटिक गायनोलॉजिस्ट की चिकित्सा होती है बल्कि दांतों की बीमारी की भी चिकित्सा की जाती है । संवाददाता सम्मेलन में डॉक्टर स्वाती दास भी उपस्थित थी। उन्होंने दांतों की चिकित्सा संबंधित विभिन्न जानकारियां संवाददाताओं को दी। उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक में दांतों की चिकित्सा लेजर तकनीक से की जाती है। पॉलिशिंग, स्केलिंग आदि में इस चिकित्सा पद्धति से खून नहीं निकलता। दांतों की व्हाइटनिंग, फीलिंग फेशियल एवं बॉडी कंटूरिंग की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। माटीगाड़ा में या क्लीनिक द पैसिफिक भवन में चौथे तल्ले पर है। उद्घाटन समारोह में और भी कई अतिथि उपस्थित थे।