रोजगार मेला 2.0 में 2500 से अधिक युवाओं को मिले नौकरी के ऑफर

दस हजार से अधिक नौकरियों के अवसर वाले रोजगार मेले में जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, सिलीगुड़ी उपखंड समेत आसपास के क्षेत्रों के बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। दो दिवसीय आयोजन में भाग लेने के लिए 9,000 से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण और 5,250 युवाओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि उत्तर बंगाल के युवा रोजगार और कौशल विकास के अवसरों को लेकर कितने सजग और उत्सुक हैं।उत्तर बंगाल में आयोजित रोजगार मेला 2.0 युवाओं की रिकॉर्ड भागीदारी और ऐतिहासिक परिणामों के साथ सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय रोजगार मेले ने क्षेत्र के युवाओं में जबरदस्त उत्साह तो जगाया ही उत्तर बंगाल की उत्कृष्ट क्षमता और संभावनाओं को देशभर में नई पहचान दिलाई। 2,500 से ज़्यादा युवाओं को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपे गए। आयोजकों की मानें तो चयन प्रक्रिया अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी उम्मीदवारों को नौकरी के प्रस्ताव दिए जाएंगे। इस उपलब्धि ने रोज़गार मेला 2.0 को उत्तर बंगाल के रोजगार आयोजनों के इतिहास में सबसे सफल आयोजनों में शुमार कर दिया है।

इस वर्ष मेले में 60 से अधिक नामीगिरामी राष्ट्रीय और स्थानीय कंपनियों ने हिस्सा लिया। इनमें—क्वेस कॉर्पोरेशन, महिंद्रा ग्रुप, देवयानी इंटरनेशनल, ताज विवांता, इंडिगो, बर्डीज, कंपास ग्रुप, कनेक्टेड, टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसिल, ट्रैवल फूड सर्विसेज और स्थानीय सुमी यशश्री ग्रुप जैसी प्रमुख कंपनियाँ शामिल रहीं।इन कंपनियों ने विमानन, आतिथ्य, विनिर्माण, रिटेल, बैंकिंग, स्वास्थ्य सेवा और सेवा क्षेत्र में नौकरियों के ऑफर दिए। यह भागीदारी उद्योग जगत के उत्तर बंगाल के युवाओं पर बढ़ते भरोसे तथा क्षेत्र की नई आर्थिक गति को दर्शाती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य एवं दार्जिलिंग वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि रोजगार मेला 2.0,  विकसित भारत रोज़गार योजना के तहत माननीय प्रधानमंत्री के उस विजन को आगे बढ़ाता है, जिसमें देशभर के युवाओं को कौशल और रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य है। सिलीगुड़ी में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्तर बंगाल के युवाओं की क्षमता, जिजीविषा और तैयारी को दर्शाती है। हमारा प्रयास इन दो दिनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हम कौशल विकास और लंबे समय तक टिकने वाली रोजगार संभावनाओं को लेकर निरंतर कार्य करते रहेंगे।”

उन्होंने बताया कि मेले के साथ-साथ विकसित भारत रोज़गार योजना पर विस्तृत प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों को योजना की संरचना, लाभ और राष्ट्रीय रोजगार विजन की दिशा के बारे में विस्तार से बताया गया।

By Business Bureau