नॉर्थ बंगाल पेंटर्स सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर  सिलीगुड़ी में करेगा “आर्टफेयर”  का आयोजन, 14 मार्च से होगा शुरू 

67

‘नॉर्थ बंगाल पेंटर्स सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर  की ओर से सिलीगुड़ी में “आर्टफेयर” का आयोजन किया जाएगा। आज संगठन की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी। सोसाइटी के सदस्यों ने बताया कि 2013 में  ‘नॉर्थ बंगाल पेंटर्स सोसाइटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर की स्थापना हुई थी।

उनके संगठन के दस साल पूरे होने पर इस साल सिलीगुड़ी में “आर्टफेयर”  का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि यह कोई प्रदर्शनी नहीं बल्कि एक “आर्टफेयर”है। यह “आर्टफेयर”  14 मार्च से 19 मार्च तक सिलीगुड़ी के भूटिया मार्केट मैदान में आयोजित किया जायेगा।

यह मेला दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।  सिलीगुड़ी के अलावा कोलकाता समेत विभिन्न जगहों से आये कला समूहों के द्वारा “आर्टफेयर”  में स्टॉल लगाए जायेंगे. साथ ही जो लोग यहां भाग लेना चाहते हैं, वे संगठन से संपर्क कर सकते है। “आर्टफेयर”मुख्य रूप से ललित कला और मूर्तिकला के बारे में है। इस में 23 स्टॉल होंगे, जिनमें करीब पांच से छह लोग हिस्सा ले सकते है।