उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है चुस्त दुरुस्त, लगाये जाएंगे हाई सिक्योरिटी दरवाजे 

सिलीगुड़ी : कोलकाता के  आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है.  इसी कार्य में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता किया जा रहा है.  सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है, हाई सिक्योरिटी दरवाजे लगाए जाएंगे।  डॉक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में नया ‘हाई सिक्योरिटी डोर’ लगने जा रहा है. पहले चरण में 28 नए अत्याधुनिक सुरक्षा दरवाजे लगाए जा रहे हैं। ये ‘उच्च सुरक्षा दरवाजे’ विभिन्न विभागों के डॉक्टरों के लिए निर्धारित कमरों में लगाए जाएंगे। दरवाजे के बाहर एक ‘फिंगर प्रिंट मशीन’ होगी जिसमें संबंधित विभाग के डॉक्टरों के फिंगर प्रिंट पहले से लगे रहेंगे। दरवाजा तभी खुलेगा जब उन डॉक्टरों की अंगुलियों के निशान मशीन में दिए जाएंगे।

वेबेल कंपनी के अधिकारी पहले ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा कर मामले को देख चुके  हैं। जल्द ही काम शुरू हो जायेगा. इसके अलावा परिसर और अस्पताल परिसर में 41 और सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया है। कुल मिलाकर सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव की योजना है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक संजय मल्लिक ने कहा, ”हमारे मेडिकल कॉलेज में पहले चरण में 28 ‘हाई सिक्योरिटी दरवाजे’ लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कई सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं।”

बताया जा रहा है कि आरजी कर  घटना के बाद दो चरणों में कुल 210 सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया था. अधिकारियों ने उन सीसीटीवी को लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया है. अन्य 41 नए सीसीटीवी लगाए जाएंगे। 60 अतिरिक्त निजी सुरक्षाकर्मी तैनात की गई है. पहले 80 सुरक्षाकर्मी थे. वर्तमान में यह संख्या बढ़कर 140 लोगों तक पहुंच गई है। पुलिस ने निगरानी बढ़ाने के लिए पूरे परिसर में गश्त भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा परिसर या अस्पताल तक आने-जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी सड़कें बंद कर दी गई हैं। पता चला है कि अधिकारियों ने परिसर में 50 नए शौचालयों का निर्माण भी शुरू कर दिया है। आरजी टैक्स घटना के बाद लिया गया फैसला है. जिसमें से 42 शौचालय का निर्माण हो चुका है। शेष का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

By Sonakshi Sarkar