किसान खेत मजूर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को तृणमूल भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उत्तर बंगाल किसान खेत मजदूर तृणमूल कांग्रेस सम्मेलन की घोषणा की। इस सम्मेलन का दिन 5 मार्च को सिलीगुड़ी के बिधान रोड स्थित एक भवन में तय किया गया है।
उत्तर बंगाल किसान खेत मजूर तृणमूल के संयुक्त संयोजक प्रोसेनजीत रॉय ने कहा, इस सम्मेलन में लगभग 7000 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन में कृषकों की वर्तमान स्थिति, केंद्र की वंचना और लोकसभा चुनाव में इस संगठन की भूमिका पर चर्चा होगी।
साथ ही उत्तर बंगाल सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने के लिए क्या किया जाना चाहिए इस पर भी चर्चा होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तृणमूल नेता दुलाल देबनाथ, दिलदार हुसैन, नारायण छेत्री, तृणमूल क्षेत्र मजूर संगठन के प्रदेश महासचिव असीम शिकदर और अन्य नेता मौजूद थे।