न ओटीपी-न मैसेज, महिला के खाते से उड़ाए 53 लाख

80

 जिला मुख्यालय से सटे गैयारी गांव निवासी एक महिला से साइबर ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है। इसमें न तो उसे कोई ओटीपी आया न ही पैसे कटने का कोई मैसेज। लेकिन साइबर ठगों ने उनके खाते से 53 लाख से अधिक रुपये उड़ा लिये।

खाताधारी स्व. उब्दुल मन्नान आजाद एकेडमिक के प्राचार्य की पत्नी महिला बीबी साहेबा खातून को इसकी जानकारी तब मिली जब वह अपने अकाउंट को अपडेट करने के लिए बैंक पहुंची। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत बैंक अधिकारियों से की और फिर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। खाताधारी पीड़ित बीवी साहेबा खातून ने पुलिस को बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक अररिया में है। चार दिन पहले वे बैंक गई थी और पासबुक में बचत राशि का अवलोकन किया तो पाया कि उनके खाते से अलग-अलग तिथियों में कुल 53 लाख 14 हजार 520 रुपए की निकासी कर ली गई।