‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’- यूपी में कोरोना को लेकर सख्ती,

404

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और संभावित रूप से ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. शुक्रवार को यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है. ताजा आदेश के मुताबिक, राज्य में शनिवार यानी 25 दिसंबर की रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगना शुरू हो जाएगा. कर्फ्यू सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. वहीं शादी-समारोहों को लेकर भी एक लिमिट जारी कर दी गई है. अब किसी भी फंक्शन म ें 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओमिक्रॉन के मद्देनजर राज्य में कोविड के खिलाफ लड़ाई की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय टीम को दिशा-निर्देश दिए हैं. मास्क की अनिवार्यता को और सख्ती से लागू करने और ट्रेसिंग-टेस्टिंग की गति को और तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.