सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में आगामी 30 जुलाई रविवार को शाम 6:30 पर सिलीगुड़ी का दीनबंधु मंच अपने भाग्य पर इतराता हुआ दिखाई देगा क्योंकि देश के जाने माने ख्याति प्राप्त कलाकार जिन्होंने अपने अभिनय का इतिहास रच दिया है। अपनी कलाकारी से लोगों को संवेदना की अंतिम छोर तक ले जाने वाले नितीश भारद्वाज सिलीगुड़ी में पहली बार चक्रव्यूह नाटक के द्वारा लोगों को कृष्ण के रूप में दिखेंगे। ये आयोजन रंगमंच, लायंस इंटरनेशनल तथा यूथ ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 30 जूलाई कि शाम दीनबंधु मंच में देश के प्रख्यात निर्देशक अतुल सत्य कौशिक के निर्देशन में चक्रव्यूह नाटक का मंचन किया जाएगा। तलब है कि गौर तलब है की पूरे देश में ये नाटक 150 से भी ज्यादा बार आयोजित किया जा चुका है। ख्याति प्राप्त इस नाटक की सिलीगुड़ी वाशी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।इसी के तहत
आज एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानी-मा नी हस्ती समाज सेविका तथा यूथ ऑफ इंडिया कि चेयरमैन सुलोचना मानसी जिन्होंने खुद अनगिनत क्षेत्रों में अभिनय किया है। दिल्ली में 125 से भी ज्यादा मंच पर अपना जलवा बिखेरा है। उनके सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी के लोगों को संस्कृति धरोहर परंपरा अभिनय इन सब की अच्छी खासी समझ है । लेकिन यहां अवसर नहीं मिलते हैं। एक प्लेटफार्म नहीं मिलता है इसलिए यह शुरुआत है, कि लोग आए और जिंदा अभिनय अपनी आंखों से देखें उसमें खुद को महसूस करें और उसको जिए , लोगों को इससे लगाव हो। इस टाटा संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ लायन 322 ऐप डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुरेश सिंघल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रह चुके निर्मल गिदरा , विशिष्ट समाजसेवी बिस्नु केडिया, रंगमंच के अध्यछ करण सिंह जैन , यूथ ऑफ इंडिया के एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य आयुष सिंघल, यूथ ऑफ इंडिया के फाउंडर सेलेश सिंघल । ये सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे। ये नाटक सिलीगुड़ी के लोगों पर अपनी एतिहासिक छाप हमेशा के लिए छोड़ जाएगा।