निसान इंडिया ने जनवरी 2022 में की 4250 वाहनों की बिक्री

310

निसान इंडिया ने जनवरी 2022 के सेल्‍स आंकड़ों को साझा किया है। आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2022 में कंपनी की 4,250 यूनिट्स की घरेलू बिक्री रही, वहीं साल 2020 में 4,021 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इससे घरेलू बिक्री में 5.7 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे सफलतापूर्वक लॉन्‍च हुई ऑल-न्‍यू मैग्‍नाइट का बड़ा हाथ है। निसान की साल-दर-साल बिक्री में 203 प्रतिशत की वृद्धि है। 

निसान इंडिया को निर्यात में भी 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। पिछले वर्ष निसान व डैटसन की 1,223 गाड़‍ियों का निर्यात किया गया है। कंपनी ने हाल ही में निसान मैग्‍नाइट को नेपाल, भूटान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका, ब्रुनेई, युगांडा, केन्‍या, सेशेल्स, मोज़ाम्बिक, ज़ाम्बिया, मॉरीशस, तंज़ानिया और मलावी के 13 से बढ़ाकर 15 अंतर्राष्‍ट्रीय देशों में निर्यात करने का ऐलान किया था। इसकी अधि‍क जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें। 

निसान मोटर भारत के मैनेजिंग डायरेक्‍टर राकेश सिदाना ने कहा, ‘‘निसान इंडिया को साल 2021 में सेल्‍स में 203 प्रतिशत का इज़ाफ़ा हुआ है। इसके पीछे आकर्षक एसयूवी मैग्‍नाइट का हाथ रहा, जिसे ग्रााहकों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया। कोरोना महामारी व सेमीकंडक्‍टर्स की कमी के बावजूद इस बढ़ोतरी से हमें बेहद ख़ुशी हो रही है। मैग्‍नाइट को अब 13 की जगह 15 अंतर्राष्‍ट्रीय देशों में निर्यात किया जाएगा।’’

ऑल-न्‍यू निसान मैग्‍नाइट 30 पैसे प्रति किमी (50,000 किमी के लिए) के कम मेंटेनेंस ख़र्च और 2 साल (50,000 किमी) के पीस ऑफ़ माइंड के साथ उपलब्‍ध है, जिसे 5 साल (1,00,000 किमी)  तक बढ़ा सकते हैं।