जल संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में निसान के प्रयासों को सीडीपी ने सराहा

57

निसान मोटर कंपनी लिमिटेड को एक बार फिर कॉरपोरेट सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में सराहना मिली है। निसान की नेतृत्वकारी पहल के लिए वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले एनजीओ सीडीपी ने सराहना की है। लगातार पांचवें साल वाटर सिक्योरिटी (जल सुरक्षा) की दिशा में निसान के प्रयासों को सीडीपी की प्रतिष्ठित ‘ए’ लिस्ट में जगह मिली है। क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) की दिशा में भी निसान के प्रयासों को ‘ए’ लिस्टिंग मिली है। इस श्रेणी में निसान लगातार 11 साल से नेतृत्वकारी स्थिति में है।

कॉरपोरेट्स के स्तर पर पर्यावरण संबंधी पहल में पारदर्शिता के लिए सीडीपी के वार्षिक एनवायरमेंटल डिसक्लोजर एवं स्कोरिंग प्रोसेस को वैश्विक स्तर पर गोल्ड स्टैंडर्ड के रूप में स्वीकार किया जाता है।निसान के सीईओ मकोतो उचिदा ने कहा, ‘हर व्यक्ति के जीवन को समृद्ध करने के लिए इनोवेशन का प्रयोग करने के कॉरपोरेट लक्ष्य के अनुरूप हम अपने कारोबार में सस्टेनेबिलिटी को केंद्र में रखते हैं।

हमें एक बार फिर वाटर सिक्योरिटी और क्लाइमेट चेंज की कैटेगरी में सीडीपी से ‘ए’ लिस्टिंग पाने का गर्व है। सभी संबंधित पक्षों की उम्मीदों को पूरा करने की प्रतिबद्धता के साथ निसान भविष्य में भी ज्यादा स्वच्छ, सुरक्षित एवं समावेशी विश्व बनाने के लिए सस्टेनेबिलिटी से जुड़ी अपनी पहल को जारी रखेगी।’