पश्चिम बंगाल के कूच बिहार ज़िले में राजनीतिक हिंसा की शिकार हुई एक बीजेपी पंचायत सदस्य को सहारा देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता निशीथ प्रमाणिक ने उन्हें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी उपहार स्वरूप प्रदान की।दिनहाटा के नाज़िरहाट 2 ग्राम पंचायत की भाजपा सदस्या युथिका बर्मन को यह स्कूटी रविवार को भेंट की गई। निशीथ प्रमाणिक ने अपने भেটागुड़ी स्थित आवास पर आयोजित एक समारोह में युथिका को यह स्कूटी सौंपी।कुछ महीने पहले युथिका बर्मन के घर पर हमला किया गया था, जिसमें उनके घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई थी।
आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने इस हमले को अंजाम दिया। हमले में उनकी निजी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी गई थी।इस घटना के बाद निशीथ प्रमाणिक ने युथिका के समर्थन में आगे आकर कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं पर इस प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। युथिका केवल एक कार्यकर्ता नहीं, एक जुझारू नेता हैं। उनकी सुरक्षा और सहायता करना हमारा कर्तव्य है।”
स्कूटी मिलने पर युथिका बर्मन ने भावुक होकर कहा, “मेरे और मेरे परिवार के लिए यह समर्थन कभी न भूलने वाला है। निशीथ दा जैसे नेता साथ हों तो हम फिर से अपने कार्य में जुट सकते हैं।”भाजपा की ओर से इस कदम को पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने की रणनीति माना जा रहा है। वहीं, स्थानीय राजनीति में इस घटनाक्रम के बाद ताज़ा हलचल और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
