शहर में चोरी और छिनताई की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस लगातार रात्री गश्त (नाइट पेट्रोलिंग) कर रही है। शुक्रवार रात न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत एंटी क्राइम विंग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार दुष्कर्मियों को धर दबोचा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात्री गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि सूर्यासेन कॉलोनी के कैलाश मैदान इलाके में करीब दस अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बनाने के लिए जमा हुए हैं। सूचना मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की एंटी क्राइम विंग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी की।
पुलिस की अचानक कार्रवाई का अंदेशा होते ही कुछ आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं—
विक्रम बर्मन (निवासी: जलेश्वरी बाज़ार), सुब्रत डे (निवासी: अंबिका नगर), टोटन मिस्त्री (निवासी: श्रीनगर नीचेपाड़ा), एकरामुल हक (निवासी: फांसीदेवा)
पुलिस ने इनके कब्जे से कुल्हाड़ी, टॉर्च, रस्सी सहित कई आपराधिक सामान बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी किसी बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार चारों को शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं, रात्री गश्त के दौरान फरार अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।
