मालदा के चंचाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक नवजात के शव बरामद किये जाने को लेकर लोगों में हरकम मच गया। अस्पताल अधीक्षक जयंत विश्वास ने पूरी घटना की निंदा की है. इधर घटना की खबर मिलते ही चंचाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची| करीब तीन घंटे बाद नवजात का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। पता चला है कि मालदा में चंचाल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के सुपर ऑफिस के बगल में बने सेफ्टी टैंक पर आज दोपहर को नवजात का शॉ पारा मिला|
घटना की निंदा करने के साथ ही स्थानीयलोगों और अस्पताल पहुंचे मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही की शिकायत की है| उनकी शिकायत है इतने बड़े अस्पतालमें रोशनी की पर्याप्त इंतजाम है| सुरक्षा गार्ड भी हैं|इसके बाद भी ऐसी घटनाएं क्यों हुई हैं? हालांकि अस्पताल अधीक्षक जयंत विश्वास ने अस्पताल के खिलाफ लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह अस्पताल की घटना नहीं है|”मृत बच्चे को किसीने अस्पताल परिसर में फेंक दिया है | हमने पूरे मामले की सूचना चंचाल थाने में दी है| हम घटना की जांच कर रहे हैं।”