हाथियों के आतंकसे आतंकित है नेपाली प्राथमिक विद्यालयके विद्यार्थी,  विधायक शिखा चटर्जी ने किया स्कूल का दौरा

91

सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम 2 ग्राम पंचायत छोटा फापरी स्थित  नेपाली प्राथमिक विद्यालय में हाथियों का आतंक जारी है।  रविवार रात से ही स्कूल पर हाथियों ने हमला जारी है.   रविवार रात को हाथियों ने हमला किया था।  

इसके बाद मंगलवार की रात हाथी ने हमला कर दिया। बुधवार सुबह भी हाथियों ने फिर हमला किया और  मिड-डे मिल के कमरे को ध्वस्त कर दिया। इसके कारण  छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार नहीं हो सका। मंगलवार को गुस्साए अभिभावकों ने शिक्षकों को कक्षाओं में बंद कर प्रदर्शन किया था। आज गुस्से और डर के साथ मैदान में क्लास शुरू हुई।

 भय के कारण छात्रों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। आज सुबह विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर डाबग्राम के रेंजर श्यामाप्रसाद चकलादार और डाबग्राम फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी मौके पर पहुंचे थे ।आरोप है कि स्कूल की चहारदीवारी के लिए ब्लॉक प्रशासनसे लेकर बार वन विभाग को कई बार सूचित किया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ.  हाथियों का आतंक बढ़ाता ही जा रहा है। हाथी आये दिन स्कूल के मध्याह्न भोजन कक्ष पर हमला बोल रहे है।