दार्जिलिंग चाय के लिए खतरा बनती नेपाल की चाय, श्रमिक संगठनों ने जताई चिंता

72

दार्जिलिंग चाय को बचाने के लिए भारत में नेपाली चाय का आयात बंद किया जाना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में दार्जिलिंग चाय पर गहरा संकट मंडरा सकता है। यह जानकारी हिल तराई डावर्स प्लांटेशन वकर्स एसोसिएशन ने शनिवार को सिलीगुड़ी में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी। संस्था के सदस्यों ने कहा दार्जिलिंग चाय उद्योग से करीब 3 लाख लोग जुड़े हैं। अगर दार्जिलिंग चाय उद्योग संकट मेंआता है, तो कर्मचारी पर खतरा मंडराने लगेगा। उन्होंने कहा इस बीच कई चाय बागान बंद हो गए हैं। मालिकों का कहना है दार्जिलिंग चाय की बिक्री नहीं है। दार्जिलिंग चाय की मांग में लगातार कमी आ रही है। ऐसे में दार्जिलिंग चाय की सुरक्षा जरूरी है। इसका एकमात्र समाधान है नेपाल से चाय का आयात कम करना होगा।