NEBEF की पहल ‘सर्कल ऑफ स्माइल्स, 20 दिसंबर को सिलीगुड़ी में सामाजिक कार्यक्रम

नॉर्थ ईस्टर्न बिजनेस एम्पावरमेंट फाउंडेशन (NEBEF) की पहल पर आगामी 20 दिसंबर को सिलीगुड़ी में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम “Circle of Smiles” का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों और अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच अंतर-पीढ़ीगत (इंटरजेनरेशनल) संबंध को मजबूत करना है।

NEBEF की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम के दौरान इंटरएक्टिव बॉन्डिंग सेशन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और विभिन्न सहभागितामूलक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस पहल के माध्यम से बच्चों में सहानुभूति, मानवीय मूल्य और सामाजिक जिम्मेदारी विकसित करने का प्रयास किया जाएगा, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के बीच मानसिक एकाकीपन को दूर करने की दिशा में भी सार्थक कदम उठाया जाएगा।

आयोजकों का मानना है कि “Circle of Smiles” जैसे कार्यक्रम समाज में आपसी समझ, सम्मान और संवेदनशीलता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाते हैं।

By Sonakshi Sarkar