तीस्ता नदी में फंसे पांच चरवाहों को बचाने में जुटी एनडीआरएफआई

जलपाईगुड़ी : एनडीआरएफ तीस्ता के बढ़ते जल स्तर के कारण नदी के बीच में फंसे मवेशियों, गायों के झुंड सहित 20 लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी है.जलपाईगुड़ी जिले के क्रांति थाने के अंतर्गत तीस्ता नदी के तट पर नेउलाबस्ती के कई पशुपालक नदी में उगने वाली ताजी घास खाने के लिए  अपने  मवेशियों को वहां छोड़ देते हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

गुरुवार की रात, तीस्ता का पानी दो पुलों पर बह गया, जिससे लगभग पांच चरवाहे और पचास गायें नदी में फंस गईं। घटना की खबर मिलते ही क्रांति थाना प्रभारी सहित बीडीओ मौके पर पहुंचे। नदी के बीच में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्रीय आपदा मोचन बल को बुलाया गया।

आखिरकार पांच चरवाहे एनडीआरएफ जवानों का हाथ पकड़कर नदी के बीच से वापस लौट आये। घटना के संबंध में स्थानीय ऐनुल हक ने बताया कि कल ये पांचों लोग गाय चराने गए थे और नदी में पानी बढ़ जाने के कारण रात से फंसे हुए थे।

By Sonakshi Sarkar