बाढ़ सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी बढ़ाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ ने विशेष मॉक ड्रिल का किया आयोजन

बाढ़ सहित विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारी बढ़ाने के उद्देश्य से एनडीआरएफ ने शुक्रवार को आत्रेय नदी के कल्याणी घाट पर विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस  ड्रिल में जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग ने सहयोग किया।

मॉक ड्रिल में बाढ़ के दौरान फंसे लोगों को बचाने की विभिन्न तकनीकें—नाव का उपयोग, रस्सी की मदद, प्राथमिक उपचार आदि—का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। मूल रूप से बताया गया कि बाढ़ की स्थिति में बचावकर्मी किस तरह से राहत कार्य संचालित करते हैं, ताकि आम लोग भी खतरे की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें और जरूरत पड़ने पर दूसरों की मदद कर सकें।

कार्यक्रम में एनडीआरएफ कोलकाता के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार रंजन, जिला डीएम एंड सीडी ऑफिसर-इन-चार्ज तपन ज्योति विश्वास, डीडीएमओ अनिल गुप्ता, वन विभाग के रेंजर तापस कुंडू समेत कई जिला अधिकारी उपस्थित थे। प्रशासन की ओर से बताया गया कि हर वर्ष इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है, ताकि किसी भी आपदा के समय कर्मचारी और आम नागरिक अधिक जागरूक और तैयार रह सकें।

By Sonakshi Sarkar