नक्सलबाड़ी बाजार में भयावह अग्नीकांड, क्षतिग्रस्त दुकानदारों से मिले मेयर गौतम देव

नक्सलबाड़ी बाजार में कई दुकानें जलकर राख हो गयी। मेयर गौतम देव ने घटनास्थल का दौरा किया। पूजा से पहले सिलीगुड़ी डिवीजन के नक्सलबाड़ी बाजार में भीषण आग लग गई। चाय बाजार में कई दुकानें आग में जलकर खाक हो गईं। पूजा से पहले इतनी भीषण आग में इलाके के व्यवसायियों का सब कुछ बर्बाद हो गया। रविवार की रात नक्सलबाड़ी बाजार में आग लग गयी। जिसमें करीब 65 दुकानें जल गई हैं। फायर ब्रिगेड रात भर आग बुझाने में जुटी रही। सोमवार सुबह भी अग्निशमन कर्मी बाजार में थे। मालूम हो कि रविवार की रात नक्सलबाड़ी बाजार में एक दुकान में आग लग गयी। वहां से आग आसपास की दुकानों तक फैल गई। एक-एक कर दुकानें भीषण आग में जलने लगीं। व्यवसायियों की आंखों के सामने दुकानें जलकर खाक हो गईं। इसी बीच सूचना मिलने पर अग्निशमन दस्ता पहुंच गया।

घटना, लेकिन आग पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। जली दुकानों में कपड़े से लेकर किराना, उपहार समेत कई तरह के सामान बेचने वाली दुकानें हैं। पूजा से कुछ दिन पहले ही व्यापारी ऐसी आग की चपेट में आ गए। व्यवसायियों के परिवार रो-रोकर बेहाल हो गये। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव सोमवार को प्रभावित व्यापारियों से मिलने वहां गये। उन्होंने प्रभावित व्यापारियों को मदद का आश्वासन दिया।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *