नारी शक्ति के हुनर से महका पब्लिक लाइब्रेरी मैदान; हस्तशिल्प मेले में उमड़ी भीड़  

नदिया जिले के पारंपरिक हस्तशिल्प और नारी शक्ति का अनूठा संगम इन दिनों कृष्णनगर के पब्लिक लाइब्रेरी मैदान में देखने को मिल रहा है। ‘नदिया जिला सहकारी बैंक एवं स्वयं सहायता समूह (SHG) मेले’ के आयोजन से पूरा मैदान गुलजार है। 17 जनवरी से शुरू हुआ यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री उत्सव आज, 19 जनवरी को संपन्न होगा।जिले के विभिन्न कोनों से आईं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने हाथों से बनी कलाकृतियों से लोगों का मन मोह लिया है।

मेले के स्टॉलों पर मुख्य आकर्षण रहे: – शांतिपुर और फुलिया के बारीक सूती काम वाले परिधान। कृष्णनगर की विश्व प्रसिद्ध मिट्टी की मूर्तियां और शो-पीस। हाथ से बने बैग, आभूषण और घरेलू सजावट का सामान। शुद्ध घरेलू पद्धति से बने अचार, बड़ी और मसाले। इस मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समूहों को सम्मानित भी किया गया। नदिया के कृष्णगंज के ‘चंदननगर एल.एस. पैक्स लि.’ को सर्वश्रेष्ठ SHG का खिताब मिला। विजेता समूहों की महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत सफल हुई है और वे भविष्य में भी इस रचनात्मकता को जारी रखेंगी।

जिला सहकारी बैंक और प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को शहरी बाजार उपलब्ध कराना है। इससे न केवल महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि उनकी रचनात्मकता को भी नई पहचान मिल रही है।स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे मेलों का आयोजन किया जाए, तो सहकारी व्यवस्था और लघु उद्योगों को और अधिक मजबूती मिलेगी।

By Sonakshi Sarkar