सत्र 2024-25 के लिए कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन नियुक्त हुए :- नरेंद्र गर्ग

105

उत्तर बंगाल) को नई बुलंदियों पर ले जाना और इसके माध्यम से उत्तर बंगाल में औद्योगिक विकास के नए मार्ग प्रशस्त करना ही उनका लक्ष्य है। – प्रदीप अग्रवाल

सिलीगुड़ी:- सिलीगुड़ी के जाने-माने उद्यमी नरेंद्र गर्ग सत्र 2024-25 के लिए कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन नियुक्त हुए हैं। गत सत्र में वह वाइस चेयरमैन थे। अब वर्तमान सत्र में उन्होंने निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल की जगह ली है। वहीं, प्रदीप सिंघल वाइस चेयरमैन चयनित हुए हैं। शहर के हिलकार्ट रोड स्थित, होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट में शनिवार शाम आयोजित, कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद की वार्षिक सभा में इसकी घोषणा हुई। निवर्तमान चेयरमैन ने नए चेयरमैन को दायित्वभार सौंपा। सीआइआइ (उत्तर बंगाल) के नए चेयरमैन नरेंद्र गर्ग ने कहा कि, उन्हें जिन उम्मीदों के तहत यह नई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है उन उम्मीदों पर खरा उतरने को वह सदैव तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। आपसी समन्वय संग सीआइआइ (उत्तर बंगाल) को नई बुलंदियों पर ले जाना और इसके माध्यम से उत्तर बंगाल में औद्योगिक विकास के नए मार्ग प्रशस्त करना ही उनका लक्ष्य है।उत्तर बंगाल में निवेश और औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं। इस विविधता भरे क्षेत्र की विशिष्ट भौगोलिक स्थिति, समृद्ध प्राकृतिक व अन्य संसाधन निवेश और उद्योग विस्तार के लिए अत्यंत उपजाऊ जमीन प्रदान करते हैं। यहां निवेशकों और उद्यमियों को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। उद्योग जगत के विशेषज्ञों ने ये विचार व्यक्त किए।यह, शनिवार शाम, शहर के हिलकार्ट रोड स्थित, होटल कोर्टयार्ड बाइ मैरियट में आयोजित, कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद की वार्षिक सभा का मौका था। इसमें ही ‘उत्तर बंगाल: अवसरों की भूमि का प्रवेशद्वार – नेतृत्व के लिए तैयार’ विषय पर वक्ताओं ने अपने उपरोक्त उद्‌गार व्यक्त किए।उन्होंने आगे कहा की उत्तर बंगाल अत्यंत तीव्र उत्थान की ओर अग्रसर है। इसकी उद्यमशीलता की भावना इसे आर्थिक सशक्तीकरण की ओर प्रेरित कर रही है। यह क्षेत्र अत्याधुनिक तकनीक व प्रौद्योगिकी एवं नवाचार को अपना कर नई प्रगति की गाथा लिख रहा है। स्थापित उद्यम से लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और स्टार्ट- अप की दिशा में उत्तर बंगाल नई इबारत लिख रहा है। अवसरों की भूमि के प्रवेश द्वार उत्तर बंगाल में अवसर ही अवसर हैं। इसका हर किसी को बढ़-चढ़ कर लाभ उठाना चाहिए। इस वार्षिक सभा में अतिथि के रूप में अभिनेता मुकेश त्यागी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आइजी सुधीर कुमार, कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के निवर्तमान चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल, नवचयनित चेयरमैन नरेंद्र गर्ग, वाइस चेयरमैन प्रदीप सिंघल, पूर्व चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल व अन्य कई सम्मिलित रहे।