कल बुधवार को मुस्लिम समुदाय के शोक का त्योहार मुहर्रम है। मुहर्रम के अवसर पर धर्मनिष्ठ मुस्लिम समुदाय के लोग धार्मिक जुलूसों में भाग लेकर अपना दुःख व्यक्त करते हैं। ऐसे में मुहर्रम के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी ताजिया बनाने का उत्साह चरम पर है। सिलीगुड़ी के बेलडांगी तुम्बाजोत इलाके में ताजिया बनाने का काम जोर शोर से जारी है। एमडी नासिर मुहर्रम से दो महीने पहले से ही ताजिया बनाना शुरू कर दिया था। वैसे तो वह पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं, लेकिन शौक के तौर पर मुहर्रम के दौरान यह ताजिया बनाते हैं।उनका बनाया यह ताजिया सिलीगुड़ी समेत देश के विभिन्न जगहों पर जाता है। उन्होंने तुर्की, इराक, इंडोनेशिया की मशहूर मस्जिदों के तौर पर ताजिया बनाया है ।