ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के नारायणपुर पोपरा इलाके में मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. घटना बुधवार देर रात हुई। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात करीब 10 बजे पोपरा इलाके में तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर मालदा शहर की ओर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई .
सिर में चोट लगने से तीनों की ही मौत हो गई। तीनों के सिर पर हेलमेट नहीं थे । इधर घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद ओल्ड मालदा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जाता है उस समय एक मोटरसाइकिल सवार जीवित था। लेकिन जब उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए तीन युवकों की कोई पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, उड़ीसा में एक निजी कंपनी में काम करने का कार्ड बरामद किया गया है। जिसमें उनके नामों का कोई जिक्र नहीं था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक पुलिस का अनुमान है कि नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने लापरवाही से सड़क किनारे एक पेड़ को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने कहा कि शव को तीन रात में पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया ।