सिलीगुड़ी:-अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाली भारत की मशहूर कथावाचक तथा भजन गायिका जया किशोरी का प्रोग्राम 22 तारीख को होने जा रहा है।यह प्रोग्राम मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा ने अपने कार्यलय मे एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से शाखा के अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाखा के द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर, 2023 वार शुक्रवार को जया किशोरी जी के सानिध्य में “मोटिवेशन प्रोग्राम” का आयोजन स्थानीय कोर्टयार्ड मैरियट होटल में सायं 5.00 बजे से आयोजित होने जा रहा है।व्यक्ति विकास के क्षेत्र में इस कार्यक्रम में प्रवेश “डॉनर पास” के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोंगो का विशेष कर युवाओं का मानसिक विकास हों,अधिक से अधिक युवा मंच से जुड़े ताकि मंच का जो लक्ष्य है “राष्ट्रीय विकास और एकता” उसको मूर्त रूप दिया जा सके। अपने संगठन के बारे में बताते हुए कहा की मारवाड़ी युवा मंच, सिलीगुड़ी शाखा विगत 38 वर्षों से जरूरतमंदो हेतु विभिन्न प्रकार के सेवा मूलक कार्यों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए आ रहा है। सम्पादित किये जाने वाले कार्यक्रमों में स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, रक्तदान, वाटर कूलर (स्वच्छ एवं शीतल पेयजल परियोजना), आनन्द सबके लिये, जरूरतमंदो को भोजन कराना, अपनी संस्कृति आदि से सम्बन्धित मुख्य रूप से सम्मलित है। दिनांक 30 जून, 2023 को शाखा द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक दिवस में 1217 यूनिट रक्त संग्रहित कर स्थानीय ब्लड बैंक को प्रदान किया गया, जो सिलीगुड़ी के साथ-साथ अखिल भारतीय स्तर पर एक रिकॉर्ड स्थापित हुआ। अक्टूबर, 2023 माह में नवरात्रा के अवसर पर नौ दिनों तक लगातार जरूरतमंदो को भोजन कराया गया, इसके अन्तर्गत 9 दिनों में दस हजार से अधिक लोंगो को भोजन कराया गया।शाखा अध्यक्ष श्री आशु अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि शाखा सदस्यों ने व्यक्ति विकास के क्षेत्र में कार्यक्रम सम्पादित करने का निर्णय लिया।। शाखा अध्यक्ष ने समाज बन्धुओं से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर, इस सुनहरे मौके का लाभ अवश्य ले। इस प्रेस वार्ता के दौरान शाखा के सचिव ललित अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नितिन गोयल, राष्ट्रीय पदाधिकारी उमेश गर्ग और कोषाध्यक्ष आनंद सिंघल उपस्थित थे।