ओमीक्रोन के खतरे के बीच देश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल के कोरोना केस में भी लगातार वृद्धि हो रही है। कोलकाता के तीन अलग-अलग अस्पतालों में 100 से अधिक डॉक्टर पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा राज्य स्वास्थ्य विभाग एक बुलेटिन के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के दौरान अकेले राजधानी कोलकाता में नौ हजार 752 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा हैं। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में आंशिक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता नैशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कम से कम 70 डॉक्टर, कालीघाट के चितरंजन सेवा सदन और शिशु सदन अस्पताल के 24 डॉक्टर और रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के 12 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा, ‘डॉक्टरों को ऑर्गनाइज्ड आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है।’
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इन डॉक्टरों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा है और तीनों अस्पतालों में सभी की चिकित्सकीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना के छह हजार 153 नए मामले सामने आये थे, जबकि कोलकाता में संक्रमण के तीन हजार 194 नये मामले सामने आए थे। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 49 हजार 150 हो गई है। वहीं, 17 हजार 38 मरीज उपचाराधीन हैं।