मकर संक्रांति पर सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया सूर्य नमस्कार

मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर के एक करोड़ से अधिक लोगों ने मिलकर सूर्य नमस्कार किया। कोरोना महामारी के दौरान तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए लोग इस कार्यक्रम से जुड़े। आयुष मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और आयुष राज्य मंत्री डा.महेंद्र मुंजपारा ने आनलाइन रूप से कार्यक्रम की मेजबानी की।

सोनोवाल ने कहा, आयुष मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति मानवता की सेवा में मदद कर रहा है। सभी प्रतिभागियों को मेरा धन्यवाद। योग गुरु बाबा रामदेव, पतंजलि आयुर्वेद के सीईओ आचार्य बालकृष्ण, आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु जग्गी वासुदेव सहित दुनिया की कई हस्तियां कार्यक्रम से जुड़ी। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इसका आयोजन किया गया।

इससे पहले मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से, सूर्य नमस्कार को प्रतिरक्षा विकसित करने और जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए जाना जाता है, जो महामारी की आज की इस स्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है| सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर को विटामिन डी मिलता है, जिसे दुनियाभर की सभी चिकित्सा शाखाओं में व्यापक रूप से मान्यता मिली है|

बयान के अनुसार, सूर्य नमस्कार के सामूहिक प्रदर्शन का उद्देश्य इसके जरिए जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग का संदेश भी देना है. आज की दुनिया में जहां जलवायु जागरुकता जरूरी है वहीं, दैनिक जीवन में सौर ई-ऊर्जा (हरित ऊर्जा) के इस्तेमाल से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी, जिससे पृथ्वी को खतरा है|

बयान में कहा गया है, ‘इसके अलावा, यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत में मकर संक्रांति के महत्व को रेखांकित करेगा.’ सूर्य नमस्कार शरीर और मन के समन्वय के साथ 12 चरणों में किए जाने वाले आठ आसनों का एक समूह है. इसे ज्यादातर प्रात: काल में किया जाता है|

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कोविड-19 के समय अधिक प्रासंगिक है| उन्होने कहा, ‘यह एक सिद्ध तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है और इसलिए यह कोरोना वायरस को दूर रखने में सक्षम है|’

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *