भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस रहे बंदर , लोग आतंकित

276

जलपाईगुड़ी के पातकाता  इलाके में इन दिनों भोजन की तलाश में सैकड़ों बंदर रिहायशी  इलाके में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। बंदरों की झुण्ड  लोगों के घरों में घुसकर खाना लूट रहे हैं.  बंदरों के आतंक से इलाके के लोग दहशत में है.  बताया जाता है काफी संख्या में बंदर  लोगों के घरों में घुस कर घर में रखी खाद्य सामग्री खा रहे हैं । बंदरों का झुण्ड किचन में घुसकर बर्तन से चावल खा रहे हैं। यहाँ से खदेड़ने के कुछ देर बाद वे वापस आ जाते हैं । पातकाता इलाके के लोगों ने  बताया इलाके में बंदरों के आने की मुख्य वजह मोहल्ले के विभिन्न घरों के बगीचों में अमरूद सहित विभिन्न फलों  के पेड़  हैं. इलाके के रहनेवाले उज्जवल गांगुली ने कहा कि बंदरों का एक समूह हर साल विभिन्न प्रकार के फल खाने के लिए इलाके में आता है। बंदरों के इस समूह को पातकाता , डेंगूयाझार, करलावेल्ली समेत अलग-अलग इलाकों में घूमते देखा जा सकता है।