मनी लॉन्ड्रिंग मामला: यामी गौतम को ईडी का समन, FEMA से संबंधित मामले में बयान दर्ज करने के लिए कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) हाल ही में शादी कर मुंबई लौटी हैं और मुंबई लौटते ही उनकी परेशानियां शुरू हो गईं. यामी गौतम को ईडी ने समन भेजा है|इस खबर के बाद बॉलीवुड के गलियारों में सनसनी मच गई है|

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है। उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है।

बता दें कि यामी ने कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी हैं। उन्होंने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है। यामी और आदित्य ने 2019 में आई सफल फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में साथ काम किया था। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर मे जन्मीं और चंडीगढ़ में पली-बढ़ीं यामी गौतम आने वाली फिल्म ‘दसवी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। दिल्ली के रहने वाले धर इस समय ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ पर काम कर रहे हैं और इसमें उनके साथ ‘उरी’ में काम कर चुके विक्की कौशल भी होंगे।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *