छात्रा के साथ दुष्कर्म एवं हत्या मामले में मो. अब्बास को आज अदालत के द्वारा सजा सुनाया

57

सजा का ऐलान आज सिलीगुड़ी अदालत में एक वर्ष 13 दिन चला मुकदमा न्याय का इंतजार आज खत्म हुआ। सिलीगुड़ी महकमा पोस्को अदालत ने गत वर्ष हुए माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड में आरोपी मो. अब्बास को दोषी करार दिया गया, और उसी के तहत आज अदालत के द्वारा उसे सजा सुनाई जाएगी। अदालत के एक वर्ष बाद फैसला देते ही अदालत परिसर में खुशी का माहौल देखा गया।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 22 अगस्त को माटीगाड़ा थाना अन्तर्गत एक खाली पड़े सुनसान जगह पर एक स्कूली छात्रा अभया के साथ दुष्कर्म और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी मो. अब्बास को गिरफ्तार कर लिया था। यह मामला सिलीगुड़ी अदालत में चल रहा था। मृतक स्कूली छात्रा अभया को न्याय दिलाने के लिए उसका परिवार लगातार कानूनी लड़ाई लड़ रही है।फास्ट कोर्ट ट्रायल करने के लिए जनवरी महीने में कलकता हाईकोर्ट के स्पेशल पीपी विभाष चटर्जी को नियुक्त किया गया। इसके बाद स्पेशल पीपी विभाष चटर्जी की अगुवाई में माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड की तेज रफ्तार में सुनवाई शुरू हुई।

इस दौरान अदालत में प्रत्यक्षदर्शी, पुलिस, एंबुलेंस चालक सहित 22 लोगों की गवाही दर्ज हुई। इसके बाद जिस साइकिल पर बैठाकर छात्रा को ले जाया गया था उस सबूत के तौर पर पुलिस ने उस साइकिल को भी अदालत में पेश किया।शहरवासियों इस केस में अदालत के फैसले का इंतजार था।देखते-देखते इस घटना के एक वर्ष बीत गये। उसके बाद भी तारीख पर तारीख मिल रहा था जिससे परिवार वालों का इंतजार का समय बढ़ता ही जा रहा था। आखिरकार कानूनी लड़ाई के बाद सिलीगुड़ी महकमा अदालत की फर्स्ट एडीजे स्पेशल पोस्को कोर्ट की न्यायाधीश मिस माथुर ने अभया केस की आखिरी सुनवाई की। इसके बाद न्यायाधीश ने सारे सबूत, गवाहों के बयान, पुलिस की चार्जशीट के आधार पर मो. अब्बास को छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या करने में दोषी पाया। वहीं न्यायाधीश ने सजा सुनाने के लिए दो दिनों की समय रखा है।

आगामी 6 सितंबर यानी आज माटीगाड़ा छात्रा दुष्कर्म हत्याकांड में न्यायाधीश दोषी मो. अब्बास को सजा सुनाई जाएगी। इस विषय पर सरकारी स्पेशल पीपी विभाष चटर्जी ने बताया कि आखिरकार एक लंबी लड़ाई के बाद आज आरोपी को अदालत ने दोषी करार दिया। इसलिए अदालत के द्वारा मोहम्मद अब्बास को आज अदालत के द्वारा सजा सुनाई जाएगी। विभाष चटर्जी ने बताया कि काफी संवेदनशील मामला था, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह बात साबित हुई कि छात्रा की मौत दुष्कर्म की वजह से हुई थी। विभाष ने बताया कि यह उनके कैरियर की सबसे संवेदनशील घटना है। ऐसा मामला इससे पहले नहीं आया था।सरकारी स्पेशल पीपी ने आगे बताया कि वे यह केस 3 महीने के अंदर ट्रायल करके खत्म करना चाहते थे, लेकिन आरोपी पक्ष के वकील की तरह-तरह की समस्या को लेकर समय भीतता गया, लेकिन चाहे जो भी हो, आज अदालत के द्वारा मो. अब्बास को दोषी करार कर सजा सुनाई जाएगी।