प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर फूलबाड़ी में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान, झाड़ू हाथ में लेकर सफाई में जुटीं विधायक शिखा चटर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वच्छता और जनकल्याण से जुड़ी विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उसी  क्रम में डाबग्राम-फूलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने फूलबाड़ी के जयनगर कॉलोनी इलाके में एक सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

विधायक शिखा चटर्जी स्वयं झाड़ू उठाकर स्थानीय मंदिर और आसपास की सड़कों की सफाई की। उनके साथ भाजपा के अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी अभियान में भाग लेते नजर आए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा एवं स्वच्छ भारत अभियान को वास्तव रूप  देने के लिए यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम। साथ ही उन्होंने लोगों से स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा  बनाने  की अपील भी की।

यह स्वच्छता कार्यक्रम पूर्व धনতला स्थित जय नगर कॉलोनी मंदिर परिसर में शुरू हुआ और आसपास के इलाकों तक फैल गया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर श्रमदान में हिस्सा लिया।

By Sonakshi Sarkar