मिथुन चक्रवर्ती की हालत में अब सुधार, दिलीप घोष ने की मुलाकात

बीजेपी के दिलीप घोष ने आज सुबह मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की. इस मुलाकत के दौरान उन्होंने ने मिथुन को गुलाब का फूल भेंट किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की हाल ही में तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को अभिनेता को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई. मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर के दाहिने ऊपरी और निचले अंगों में कमजोरी के लक्षण थे.
हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन की सेहत में अब काफी सुधार है.

शनिवार को जब मिथुन चक्रवर्ती के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर आ तो फैंस काफी परेशान हो गए थे. डॉक्टर्स के मुताबिक एक्टर को ब्रेन स्ट्रोक आया था. वहीं अब मिथुन की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है. रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल की मेडिकल फैसिलिटी ने एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट जारी किया है जिसके मुताबिक मिथुन की हालत अब स्टेबल है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. वे पूरी तरह होश में हैं और काफी एक्टिवली रिकवर प्रोसेस में हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सॉफ्ट डाइट लेनी भी शुरू कर दी है. डिस्चार्ज से पहले उन्हें अस्पताल में उनके कुछ टेस्ट होंगे. फिलहाल मेडिकल टीम उनके प्रोग्रेस को बारीकी से मॉनिटर कर रही है और सही ट्रीटमेंट सुनिश्चित कर रही है. बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली और पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार ने अस्पताल में एक्टर से मुलाकात की थी और उनका हाल-चाल लिया था.

By Business Correspondent