नाबालिग दुष्कर्म कांड : पीड़िता के परिवारवालों से मिली सीबीआई की टीम

149

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम  नाबालिग से दुष्कर्म मामले की जांच के लिए बुधवार को  मालदा जिले का माणिकचक पंहुचा। सीबीआई अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारीजुटाई । बताते चले सीबीआई के अधिकारी बुधवार दोपहर को मानिकचक प्रखंड के जलालपुर इलाके में पहुंचे| सीबीआई अधिकारियों ने यहाँ पीड़ित परिवार से एक घंटे तक बातचीत की| गौरतलब है मालदा जिले के मानिकचक में इस साल जून महीने में 9 साल की एक बच्ची के साथ  दुष्कर्म का मामला सामने आया।  पड़ोस में रहनेवाले एक पूर्व शिक्षिक पर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा| पीड़िता के परिवारवालों की शिकायत पर माणिकचक पुलिस ने  आरोपी  पूर्व शिक्षक रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार किया। हालांकि  बाद में घटना की  सीबीआई जांच भी शुरू की गयी| केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को घटना की जांच के लिए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दूसरी ओर पीड़िता के  परिवार के सदस्यों सहित सीबीआई के अधिकारी इस  मामले पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं । इस संबंध में स्थानीय निवासी शिवानी सिंह ने बताया कि जो घटना सामने आई है उसकी जांच सीबीआई कर रही है| उन्होंने घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने कहा कि सीबीआई नाबालिग से दुष्कर्म के मामले की जांच कर रही है| आज पीड़िता के परिवार से बात की। सीबीआई जांच कर रही है क्योंकि उसे राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं है। हर कोई चाहता है कि दोषियों को सजा मिले।