मदरसा और अल्पसंख्यक विकास मंत्री गुलाम रब्बानी ने उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर शहर में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 125वीं रैंक पाने वाले पहले आईएसएस मो मंजार हुसैन अंजुम उर्फ प्रिंस के घर जाकर इस कामयाबी के लिए उसके परिवारववालों शुभकामनाएं दी। रविवार सुबह मंत्री गुलाम रब्बानी उसके घर पहुंचे, जहां प्रिन्स की गैरमौजूदगी में मंत्री ने उनके परिवारवालों को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी. अभिवादन के बाद उन्होंने परिजनों से बात की और फिर संवाददाताओं से कहा कि मंजार हुसैन अंजुम इस्लामपुर में पहले आईएएस अधिकारी हैं । यह बड़े गर्व की बात है। इसके लिए वे माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हैं । ग्रामीण बंगाल के बच्चों के भविष्य के लक्ष्यों को आगे ले जाने के लिए उन्होंने जो कोचिंग सेंटर शुरू कि है उसकी सफलता आज मंजार हुसैन अंजुम के हाथों में है। साथ ही उन्होंने कहा जब तक तृणमूल सरकार सत्ता में नहीं आई, तब तक हमारे राज्य के गिने-चुने लोग ही यह मुकाम हासिल कर पाए थे, लेकिन तृणमूल सरकार के आने के बाद और उन कोचिंग सेंटरों में शिक्षा प्राप्त करने के परिणामस्वरूप अब गांव के गरीब बच्चों को कई जगहों पर पास होने का मौका मिल रहा है. यूपीएससी, आईआईटी, एमबीबीएस सभी क्षेत्रों में विद्यार्थी सफलता हासिल कर रहे हैं।